शिशुआपार ग्राम में जमीन पर गिरे पड़े हैं हाइवोल्टेज तार, अधिकारियों को सुध नहीं हो सकती है गंभीर घटना


गाज़ीपुर जनपद के ग्राम शिशुआपार मे लगभग 60 वर्षों पहले लगे बिजली के तार बदले नहीं गए यह तार काफ़ी जिर्ण अवस्था में हैं आए दिन फाल्ट होने के कारण टूट कर गिरते रहते हैं अर्थिन भी नहीं है जिस कारण उपभोक्ता गण डबल फेस से घरेलू उपकरण जल जाते है ग्राम के भूमिहार टोला, राजभर की दोनों बस्ती, यादव वस्ती के लोग आज के समय में बिना बिजली पहुँच, बिना अर्थिन के रह रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन आज तक कोई इसपर ध्यान नहीं दिया हद तो शनिवार को तब हो गई ज़ब चन्द्रिका यादव के घर के ऊपर से गुजर रहें जर्ज़र तार आपस में स्पार्क कर जलने लगे नीचे मवेशी बधि थी लोगों में अफरा तफरी मच गई लोगों नें सादात पावर हॉउस पर तत्काल फोन कर बिजली कटवाई, उसके बाद वहां की बिजली सप्लाई विभाग द्वारा काट दी गई लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

जूनियर इंजीनियर राजेंद्र सिंह ने  इस विषय में अब तक कोई कार्रवाई नहीं  की। विजय यादव, राजेश यादव, जीतेन्द्र यादव, मुंन्द्रिका आदि लोगों नें शासन से मांग की है कि ग्राम का बिजली विभाग से सर्वे कराकर पुराने तारों को बदला जाय एवं हर जगह अर्थिंग लगाया जाय नहीं तो अभी भी बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें