नकाबपोश चोरों का गांव में दहशत, घर में घुसकर धारदार हथियारों से युवक पर किया जानलेवा हमला, डंके की चोट पर उड़ा ले गए हजारों रुपए और मोबाइल फोन


नगर पंचायत बहादुरगंज के समीपवर्ती गांव बांका खास में हौसला बुलंद चोरों ने एक ईट भट्टे के मालिक के घर में चोरी करके बीती रात 50000 रुपए नगदी, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, मोबाइल चोरी करके ले गए वहीं पर उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बांका खास में शनिवार की रात 1:00 बजे सुनील कुमार कुशवाहा के घर चोरों ने चार दिवारी कूदकर चोरी करने की नियत से घर में घुस गए , चोरी करने के दौरान सुनील कुमार का बेटा शुभम कुशवाहा ने चोरों को रोकने की कोशिश की किंतु चोरों ने प्राण लेने की नीयत से चाकू व कुल्हाड़ी से शुभम पर हमला कर दिया जिससे शुभम लहुलुहान होकर कमरे में गिर गया वहीं परिवार के लोगों ने छत पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग जैसे ही सुनील के घर पहुंचे उससे पहले नकाबपोश चोरों ने 50000 नगद, सीसीटीवी, कैमरा, डीवीआर मोबाइल सब गायब कर खुद भी फरार हो गए। इस चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ज्ञात हो कि हौसला बुलंद चोरों ने बीते 2 महीनो के अंदर तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है किंतु अब तक पुलिस के पकड़ से बाहर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में क्या करवाई करती है।

पुलिस चौकी प्रभारी बहादुरगंज पुष्पेश दुबे ने बताया कि “इस सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई है जल्द ही प्रभावी करवाई कर चोरों को दबोच लिया जाएगा।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें