“पत्रकारिता लोकतंत्र की नींव है, और पहचान पत्र उसका सम्मान।”
“समाज की आवाज़ वही बुलंद कर सकता है, जिसकी पहचान सच्चाई से जुड़ी हो।”
“पत्रकार की पहचान केवल कार्ड से नहीं, बल्कि उसकी कलम और सच्चाई से होती है।”
“पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज के अंधेरों में दीप जलाने का संकल्प है।”
कुशीनगर। नगर के एम आर एम पैलेस में हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र एवं पहचान पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनय कुमार जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.वी.के.राय एवं रतनेश पाण्डेय जी भी मौजूद रहे। इस दौरान नगर अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की सशक्त कड़ी हैं। समाज की सच्चाई को सामने लाने और जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने में उनकी अहम भूमिका होती है। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान की बात पर जोर दिया। और उन्होंने कहा कि, “पत्रकार का सम्मान, लोकतंत्र का अभिमान है” उन्होंने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, “पत्रकारिता का पथ कठिन है, पर पहचान पत्र उसे और सशक्त बना देता है, “मनोनयन पत्र केवल एक कागज़ नहीं, बल्कि समाज के विश्वास की मुहर है।
संबोधन को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अपने करतल ध्वनि से उनकी बातों का समर्थन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधेश कुमार मिश्रा ने की। इस मौके पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के कार्यों, पत्रकारों की एकजुटता और सामाजिक सरोकारों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि, “आज मिला पहचान पत्र कल की पीढ़ियों को निष्पक्ष समाचार का भरोसा देगा।”
इस दौरान कार्यक्रम में लखनऊ से चलकर आए टी.एस.मिश्रा, हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र दत्त पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष शम्भू मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, जिला महासचिव नवल किशोर मिश्र, जिला सचिव धनंजय कुमार पाण्डेय, जिला संगठन मंत्री अखिलेश त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार पाठक, जिला संगठन मंत्री हरी प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती सुमन मिश्रा, जिला संयुक्त मंत्री बृजेश कुमार मिश्र, जिला संयुक्त मंत्री चन्दन कुमार दुबे, जिला संयुक्त मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, जिला मंत्री छोटे लाल भारती, जिला मंत्री राजन सिंह पटेल, जिला मंत्री अनिल कुमार राजभर, एवं वरिष्ठ सदस्य के रूप में उपस्थित रमन कुमार विश्वकर्मा व नीरज साहा सहित कई पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि डॉ.वी.के.राय ने कहा कि, “पत्रकार समाज का दर्पण हैं, उनकी भूमिका न सिर्फ खबरें पहुँचाने की होती है बल्कि लोकतंत्र की मजबूती में भी अहम योगदान होता है। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहे ये हमारी दुआ है।