गाजीपुर: नंदगंज के शहीद स्मारक इण्टर कालेज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को एक अनूठी पहल की गई। मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत विद्यालय के कक्षा 12 की मेधावी छात्रा सबा परवीन को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया।
सबा ने प्रधानाचार्य का पदभार संभालते ही अपनी पहली पहल की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में अनुशासन के महत्तव को बताया साथ में ही यह निर्देशित किया कोई भी छात्र छात्रा मोबाइल लेकर विद्यालय में नहीं आएंगे किन्तु किसी कारण मोबाइल लाते हैं तो अपने कक्षाध्यापक के पास जमा करे। विद्यालय की सफाई के लिए एक घंटे का श्रमदान करने का निर्देश दिया।वह खुद भी इस सफाई अभियान में शामिल हुईं।
विद्यालय के कार्यरत स्थायी प्रधानाचार्य ने इस पहल के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं में सकारात्मक सोच और व्यक्तित्व का विकास होगा। साथ ही नई पीढ़ी की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को समझने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक ,शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहें।