सादात स्थानीय नगर में जहां आदर्श रामलीला समिति सादात की तरफ से रामलीला का मंचन किया जा रहा है, वहीं हुरमुजपुर में विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन धूमधाम से हो रहा है। आयोजन में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण व्याप्त रहा।
रामलीला समिति हुरमुजपुर के अध्यक्ष विक्रमादित्य विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दीनानाथ प्रजापति, उपाध्यक्ष विश्वामित्र, डायरेक्टर रामधनी सिंह व पत्रकार आनंद कुमार प्रजापति सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे और रामलीला के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
धार्मिक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के गांवों से भी श्रद्धालु शामिल हुए। जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। आयोजकों ने बताया कि रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह समाज में मर्यादा, आदर्श और एकता का संदेश भी देती है।