भांवरकोल स्थानीय ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव एवं सतीश चंद्र राय एवं एडीओ पंचायत सूर्यभान राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर चंदौली डीपीआरसी से आए प्रशिक्षक कल्पना शर्मा और अभय कुमार द्वारा पंचायत एडवांस इंडेक्स पीएई 01.O2 , ग्राम पंचायत डेवलपमेंट के नौ थीम पर विस्तृत जानकारी दी गई। गरीबी मुक्त एवं आजीविका के गांव, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत , पर्याप्त जल युक्त पंचायत ,स्वच्छ एवं हरित पंचायत ,आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत , सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत आदि विषयो पर कार्य योजना बनाने और इन कार्य योजनाओं को पंचायत एडवांस इंडेक्स पीएसआई आर जी एस ए r साइट पर अपलोड करने के विषय में जानकारी दी गई । इस अवसर पर समस्त ग्राम प्रधान राम लाल पासवान,लाल बहादुर,अजय कुमार,आशीष राय, डब्बू राय,बिट्टू सिंह कुशवाहा, उपेंद्र राय ,आत्मेश मिश्र ,सचिव राजकुमार यादव,अजीत गौतम, बृजेश कुमार,पिंटू सरोज,महताब, राधेश्याम,देवांग, पंकज,हरिओम शिवाजी पटेल,भीम सुशील,पंकज हंसराज मन्नू,राजकुमार सहित सैकड़ों कर्मी उपस्थित रहे।