पद्मकुंज फाउंडेशन ने लखनऊ मे शुरु किया गीता वितरण संकल्प यात्रा


पद्मकुंज फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय ने बताया कि इस बार गीता वितरण संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रदेश की राजधानी लखनऊ से की गई है।

इसी क्रम मे फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” की शिष्टाचार मुलाक़ात वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक दुर्गेश उपाध्याय से राजाजी पुरम स्थित उनके आवास पर हुई।और उनको यथार्थ गीता भेंट किया गया।

साथ ही साथ जनपद के विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर काफी बात चीत भी हुई।

फाउंडेशन द्वारा गीता वितरण संकल्प यात्रा का शुभारम्भ लखनऊ में होने पर उपाध्याय जी ने बहुत खुशी जाहिर की और इस गीता वितरण संकल्प यात्रा को सफल बनाने हेतु यथासंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि श्री दुर्गेश उपाध्याय, गाजीपुर जनपद के चर्चित व्यक्ति हैं और उनकी शासन में मज़बूत पकड़ है. उनके द्वारा कई बड़े सामाजिक कार्य गाजीपुर में कराए जा चुके हैं, और हमेशा समाज सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं।

श्री उपाध्याय ने कहा कि गीता वितरण का कार्य अत्यंत पुनीत है और इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये कम ही है। प्रत्येक मानव को गीता का अनुसरण करना चाहिए।  फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी विवेक राय ने बताया कि  ” आम जनमानस मे गीता वितरण महाभियान की लखनऊ जनपद मे शुरुआत होने की खूब सराहना की जा रही है। जल्दी ही लखनऊ के पास स्थित अन्य जनपदों मे इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें