मिशन शक्ति के तहत आज विकासखंड मुहम्मदाबाद की खण्ड शिक्षा अधिकारी बनी मोहनी कुमारी


मुहम्मदाबाद BRC पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का अन्तिम बैच मंगलवार से प्रारम्भ हो गया, यह प्रशिक्षण 19 अगस्त से ही चल रहा है.। बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापको को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु तैयार करने के लिए FLN प्रशिक्षण चल रहा है। सन्दर्भ दाता ARP कृष्णा नन्द राय बताया कि छात्रों को निपुण करने हेतु तथा उन्हे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए ये ट्रेनिंग मील का पत्थर साबित होगा। हमारे सभी शिक्षक मिलकर छात्रों को निपुण बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। संदर्भ दाता के रूप में कृष्णा नन्द राय ,समरेन्द्र बहादुर, दिनेश, प्रान्शु शेखर, , विनय तिवारी, और नागेन्द्र के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। । अब तक पांच बैच का प्रशिक्षण हो चुका है, जिसमें लगभग 500 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । वहीं एक अनूठी पहल के तहत कस्तूरबा विद्यालय मुहम्मदाबाद की मोहनीकुमारी को मिशन शक्ति के तहत एक दिन का खण्ड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद बनाया गया। इस रूप में छात्रा मोहनी ने अपनी प्रतिभा से सभी को न केवल परिचित कराया बल्कि FLN प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को देश के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें नियमित रूप से समय पर विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित किया। स्वयं स्वच्छ रहकर विद्यालय को भी स्वच्छ बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने कों कहा।। खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरबल राम ने इस अनूठी पहल के बारे में बताते हुए कहा कि “इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के आत्मविश्वास में बृद्धि होती है।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें