पूर्व ग्राम प्रधान के भाई के घर सेंधमारी कर लाखो की चोरी


कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात चोरों ने पूर्व ग्राम प्रधान के छोटे भाई के घर में सेंधमारी कर नगदी व जेवरात समेत करीब लाखो रुपये का माल पार कर दिया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधान के छोटे भाई की पत्नी आशा कार्यकत्री हैं। मंगलवार की रात वह गांव की ही एक महिला को प्रसव हेतु नौरंगिया स्थित पीएचसी लेकर गई थीं। इस दौरान घर पर उनका पुत्र राहुल उर्फ बिट्टू जायसवाल (19) अकेले अगले कमरे में सो रहा था। रात में चोरों ने घर के पीछे से दीवार तोड़कर प्रवेश किया और बड़ी पेटी (ट्रंक) का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए।

सुबह राहुल की नींद खुली तो उसने पिछला दरवाजा खुला पाया। बगल के कमरे में सामान बिखरा देख वह सन्न रह गया। थोड़ी ही देर बाद घर से करीब 200 मीटर दूर धान के खेत में टूटा हुआ ट्रंक, टाली बैग व बिखरे हुए सामान मिले, मगर उसमें रखा कीमती माल गायब था।

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर एसआई श्रवण यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें