संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका


 

कुशीनगर । थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक गाँव निवासी 14 वर्षीय किशोरी बीते 16 सितम्बर की सुबह करीब 8 बजे से रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब हो गई। परिजनों ने कई दिनों तक रिश्तेदारों व आस-पास के इलाकों में तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका तो वे पुलिस को प्रार्थना पत्र सौप उसके वरामदगी की गुहार लगाई।

परिजनों का कहना है कि लड़की के मोबाइल में एक अज्ञात मोबाइल नंबर (97945XXXXX) का बार-बार संपर्क देखा गया। इस नंबर पर कॉल करने पर एक युवक द्वारा जवाब दिया जा रहा है। पीड़ित परिजन को आशंका है कि किशोरी के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हुई है।

लड़की के पिता रामश्री द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी की बरामदगी में जुटी हुई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम किशोरी की तलाश में सक्रिय है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें