दशहरा पर्व पर शांति व सौहार्द बनाए रखने को थाना परिसर में हुई पीस कमेटी बैठक


कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर सहित पकड़ियार बाजार चौकी व क्रांति चौकी पर आगामी दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को पंडाल आयोजकों तथा डीजे संचालकों के साथ शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की।

थानाध्यक्ष ने पंडाल आयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के अवसर पर पंडाल बनाते समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। पंडाल के प्रवेश और निकास मार्ग खुले रखें तथा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित हो। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए फायर सेफ्टी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त स्वयंसेवकों की तैनाती करें ताकि अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।

डीजे संचालकों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण से आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए निर्धारित समय और मानकों के अनुरूप ही ध्वनि बजाई जाए। अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आपसी सहयोग और सौहार्द के साथ पर्व को सफल बनाएंगे। इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांतजन, बीट पुलिसकर्मी, पंडाल आयोजक, डीजे संचालक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें