सेवराई तहसील क्षेत्र के थाना गहमर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का एक मामला पकड़ा है। पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली से 144 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस मामले में बिहार के बक्सर जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।चौकी प्रभारी सेवराई, उप-निरीक्षक विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 19 सितंबर को क्षेत्र में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। रेवतीपुर से भदौरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर गहमर थाने की सीमा पर स्थित पुलिया के पास एक बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर-ट्राली रोका गया। जांच में पाया गया कि ट्राली की तलहटी में विशेष जगह बनाकर शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने वहां से 15 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। इन पेटियों में कुल 720 पाउच थे, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 44 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से 55 वर्षीय बिजली नोनिया को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के मटकीपुर का रहने वाला है। थाना गहमर में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैक्टर की तलहटी में छिपाकर ले जा रहे थे 1.44 लाख की देशी शराब, बिहार का तस्कर गिरफ्तार
