गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में गुरुवार की रात खेत पर जाते वक्त बिजली के तार से करंट लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। जानकारी अनुसार करहियां गांव निवासी 39 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र स्व योगेन्द्र सिंह रात के समय अपने खेत पर जा रहे थे कि खेत मे टूट कर गिरे बिजली के तार के चपेट में आ जाने से उनको करंट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ घंटों बाद अन्य लोगों के द्वारा इसकी जानकारी घर के लोगों को हुई। सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। कुछ देर बाद कामाख्या धाम पुलिस चौकी को इसकी सूचना मिली। पुलिस तत्काल लाश को अपने कब्जे में लेकर रात ही पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया।राकेश सिंह अपने पीछे पत्नी शशी सिंह (37) एक पुत्र सौरभ (5),दो पुत्रियां शुभांगी ( 8) और बेबी(6) तथा बुढ़ी मां विंध्यवासिनी देवी को छोड़ गए हैं। घर पर कमाने वाला बस राकेश सिंह ही थे जिनका जिवकोपार्जन के एक मात्र साधन खेती किसानी ही था। इस समय पत्नी शशी सिंह के सामने अपने अपने तीन छोटे बच्चों की लालन-पालन और बुढ़ी सास को सम्हालने की समस्या आ खड़ी हुई है। इस सम्बंध में गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस हल्के का लेखपाल को लेकर पंचनामा भरने की कवायद पूरी करके विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
विद्युत करेंट से व्यक्ति की मौत,परिवार में मचा कोहराम
