मेरा युवा भारत गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से कोजोड़ने के उद्देश्य से मेरा युवा भारत पोर्टल पर 15 अक्टूबर 2025 तक विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राघवेंद्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एक अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई ।इस अवसर पर माय भारत के मुख्यालय नई दिल्ली से प्राप्त आईईसी मेटेरियल वीडियो सभी के साथ शेयर किया गया तथा प्रेक्टिकल करके दिखाया गया ।लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की पहल की है ।इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत के भविष्य की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में अपने विचार एवं दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता 15 से 29 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के लिए है। प्रतियोगिता में 10 मिनट की अवधि में 20 बहुउद्देशीय प्रश्नों का उत्तर देना है ।यह बिल्कुल निशुल्क है और इसमें प्रथम दस हजार विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण माननीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को सीधे बातचीत करने एवं भारतका भविष्य निर्माण में अपने विचार शामिल करने का अवसर प्राप्त होगा । प्राचार्य ने अपने कॉलेज के सभी ग्रुप में शेयर किया तथा सभी छात्र-छात्राओं से अपील किया कि राष्ट्रीय महत्व के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभागिता करें। बैठक में दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी ,प्रोफेसर डॉक्टर संजय चतुर्वेदी, डॉक्टर रवि शंकर सिंह, डॉक्टर श्रीमती प्रतिमा सिंह एवं डॉक्टर अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।
आज सफलता से विकसित भारत लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा
