जखनियां ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा कृति सिंहपुर में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मजदूरी व सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया है।
ग्रामसभा निवासी संदीप यादव ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान झुना देवी और उनके प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत सचिव के साथ मिलीभगत कर सरकारी योजना के अंतर्गत आने वाले मजदूरी व विकास कार्यों का भुगतान अपने खाते में ले लिया। जबकि शासन ने वर्ष 2022 में ही आदेश जारी कर दिया था कि ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि किसी भी प्रकार का भुगतान अपने खाते में नहीं लेंगे।
आरोप है कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद प्रधान प्रतिनिधि व सचिव द्वारा नियमों की अनदेखी की गई और लाखों रुपये का दुरुपयोग कर सरकारी धन को हड़प लिया गया। शिकायतकर्ता ने इसे गंभीर भ्रष्टाचार करार देते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
संदीप यादव ने यह भी कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामसभा के विकास कार्य प्रभावित होंगे और ग्रामीणों को न्याय नहीं मिलेगा। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत अधिकारी दयाराम से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अपने खाते में भुगतान नहीं ले सकता हैं