- रिपोर्टर अख्तर हाशमी
कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत में बुधवार को हुए भारी बारिश के कारण कछवा नगर पंचायत में नाली जाम हो गई जिससे सड़के जलमग्न हो गए और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा नालियों में कचरा जमा होने के कारण पानी का निकास नहीं हो सका और कीचड़ युक्त पानी सड़कों पर भर गया यह स्थिति नगर पंचायत की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलती है खासकर बारिश में ऐसा हाल देखकर लोगों में नाराजगी देखी गई। इसके साथ स्थानीय निवासियों को आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मालूम हो कि नालियों में जमा कचरे के कारण पानी का उचित निकास नहीं हो पा रहा है, जिससे कीचड़युक्त पानी सड़कों पर फैल गया । वही बुधवार को हुई भारी बारिश की वजह से नालियों में जमा कचड़ा एक स्थान पर एकत्रित हो जानी से जल भराव हो गया जिससे नालियां जाम हो गई और नाली का गंदा दूषित पानी सड़कों पर लगभग डेढ़ फीट ऊपर बहाने लगा और पानी का निकास बाधित हो गया स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नालियों की सफाई प्रतिदिन होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती नगर पंचायत की जल निकासी प्रणाली अपर्याप्त भारी बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। वही लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति नाराजगी है, क्योंकि बारिश के दौरान ऐसी स्थिति आम बात हो गई है। वार्ड के लोगों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से उन्हें दैनिक जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समय-समय पर नालियों की सफाई जरूरी है और कछवा नगर पंचायत को जल निकासी प्रणाली को मजबूत करना चाहिए। जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सके इसी के साथ कचरे के उचित निपटान पर ध्यान देना होगा और सभी नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए जिससे कि बीमारियां पनप न सके इस समय वार्डों में डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियां से लोग पीड़ित हो रहे हैं इसका कारण क्षतिग्रस्त नालियों में जमा दूषित गंदा पानी में पनप रहे मच्छर है। वही नगर पंचायत की इस स्थिति से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है, और प्रशासन से अपेक्षा है कि वे इस समस्या का जल्द समाधान करे।