हर्षोल्लास पूर्वक भक्तिपूर्ण माहौल में मना विश्वकर्मा पूजा


हर्षोल्लास पूर्वक भक्तिपूर्ण माहौल में मना विश्वकर्मा पूजा

मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना व करहां क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं गंवो में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव धूमधाम से भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस दौरान पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन, सत्संग-प्रवचन, प्रसाद व महाप्रसाद वितरण के कार्यक्रम सुबह से देर शाम तक चले।
गौरतलब हो कि इस दौरान करहां बाजार के पूजा आटो गैरेज पर विजेंद्र राजभर व रविंद्र राजभर द्वारा निरंकारी संत समागम, भजन, सत्संग व विशाल भंडारे का विशेष आयोजन संपन्न किया गया। इसमें सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिकों व श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गाज़ीपुर से पधारे प्रचारक व संत रामनिवास महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं। ईश्वर हमें बनाते हैं और हमारे पास जो कुछ भी संसाधन हैं, उसके निर्माता भगवान विश्वकर्मा हैं। कहा कि परमपिता परमात्मा की अनुभूति प्राप्त करना ही मनुष्य का प्रमुख लक्ष्य है।
समारोह का सफल मंच संचालन महात्मा शिवबचन महाराज ने किया। इस मौके पर महात्मा हरिश्चन्द्र, गुड्डू कुमार, महात्मा राजमणि, महात्मा प्रकाश कुमार, दुर्गा देवी, कमलावता देवी, सुमित्रा देवी, कौशल्या देवी, रीता देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें