स्वच्छता ही सेवा, अभियान की हुई शुरुआत


विकासखंड भांवरकोल के ग्राम पंचायत शेरपुर में शहीद स्थल शेरपुर खुर्द, रामलीला मैदान शेरपुर कला में सैकड़ो ग्राम वासियों और कर्मचारियो के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय और एडीओ पंचायत व सचिव शेरपुर सूर्य भान राय ने किया सफाई । इसी तरह ग्राम पंचायत बीरपुर , आलापुर , महेंद,रानीपुर,महेशपुर चकअहमद ,सजना ,रानीपुर, बंदोली अदाइ, मुंडेरा बुजुर्ग आदि सभी गांवों में ग्राम प्रधान और वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा बृहद साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई।

एडीओ पंचायत सूर्य भान राय ने बताया कि “17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में विभिन्न ग्राम पंचायत में शासन के निर्देश के क्रम में बृहद सब सफाई अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान में ग्राम पंचायत में कुछ विशेष स्थानो का चयन कर सफाई की जाएगी साथ ही सार्वजनिक स्थानो प्रतिष्ठानों ,भीड़ भाड़ वाली जगहो की साफ सफाई की जाएगी ।स्वच्छ हरित पर्यावरण हितैसी अपशिष्ट का प्रबंध किया जाएगा ,जन जागरूकता गतिविधियां अपनाई जाएगी । इसमें 25 सितंबर को राष्ट्रव्यापी श्रमदान एक दिन ,एक घंटा, एक साथ के तहत राष्ट्रव्यापी श्रमदान किया जाएगा ।”

इस अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता छात्रों अभिभावकों महिलाओं सबको जोड़ा जाएगा ताकि स्वच्छता के प्रति लोग प्रेरित हो सके । आज हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान दयानंद राय ,राजकिशोर राय, रोशन राय उपेंद्र राय,पन्ना लाल,नौशाद अहमद,बाबर अली,रामकृपाल यादव ,चंद्रमोहन राजभर,सचिव पिंटू सरोज,परवेज अली,ओपी यादव,शशिकांत,बृजेश,रवि यादव,हरिओम कनौजिया,देवांग सिंह, पंकज त्रिपाठी,सफाई कर्मी पंकज यादव, हंसराज कुशवाहा,वाशिम पिंटू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मियो ने इस अभियान को सफल बनाया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें