ग्रीनमैन ‘अन्तर्राष्ट्रीय भूटान भारत तथागत ग्लोबल पीस अवार्ड’ से सम्मानित-


भूटान की राजधानी थिंफू में 12 से 17 सितंबर 2025 तिथियां में क्रांतिधरा साहित्य अकादमी द्वारा ‘भूटान भारत साहित्य महोत्सव’ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के जखनियां तहसील क्षेत्र के मुड़ियारी ग्रामसभा निवासी ग्रीनमैन डा.अरविंद कुमार आजाद को ‘अंतर्राष्ट्रीय भूटान भारत तथागत ग्लोबल पीस अवॉर्ड -2025’ से नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें विभागीय कार्यों सहित शैक्षिक,साहित्यिक,सास्कृतिक साधना,पत्रकारिता,लेखन,पर्यावरण संरक्षण सहित समाज सेवा मे नये आदर्श स्थापित करने हेतु दिया गया। यह अवार्ड ग्रीनमैन को हिंदी दिवस के अवसर पर भूटान की राजधानी थिंफू में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के समय दिया गया।

12 से 17 सितंबर तक भूटान की राजधानी थिंफू में होने वाले साहित्यिक व सांस्कृतिक महोत्सव में भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतो से तकरीबन 70 जानीमानी हस्तियां सहभागिता की थी।तथा भूटान और रूस से भी साहित्यिक प्रेमी भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की थी।

बता दें कि इससे पूर्व भी नेपाल काठमांडू में ग्रीनमैन को नेपाल भारत साहित्य रत्न, नेपाल भारत युवारत्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है। इसके साथ ही साथ सन् 2021 में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में इन्हें सम्मानित किया गया था। 2023 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में डॉक्ट्रेट की मानद् उपाधि से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही साथ इन्हें विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार द्वारा विद्यासागर की मानद् उपाधि से सम्मानित किया गया था तथा मेरठ में क्रांतिधरा साहित्य अकादमी द्वारा पर्यावरण प्रहरी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 2022 में मध्य प्रदेश भोपाल विश्वविद्यालय में रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सम्मान व राष्ट्रीय सूर वातायन सम्मान, लखनऊ में राष्ट्रीय हित प्रतिभा सम्मान, अटल स्मृति सम्मान, पूर्वांचल रत्न सम्मान सहित देश विदेश के सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा अनेकों सम्मान प्राप्त हो चुका है ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें