लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा घोरठ शंकरपुर के लखी बाग में संचालित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज मंगलवार को शैक्षिक सत्र के दौरान त्रैमासिक टेस्ट में अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा जहाँ मेडल देकर सम्मानित किया गया वहीं कुछ मेधावी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।पुरस्कार पाने वाले प्रसन्न छात्रों के अलावा अन्य छात्रों ने भी भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए पूरी लगन से अध्ययन करने का आश्वासन दिया।
पुरस्कार वितरण के समय छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह ने बताया कि बालिका वर्ग में अव्वल स्थान प्राप्त करने वालों में करिश्मा कुशवाहा,शोभा कुशवाहा, शबनम खातून व सबा परवीन, अनामिका कुशवाहा, सिमरन पटेल।इसके अलावा मेहनत करने वाले अन्य छात्रों को भी सांत्वना में लेखन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह ने कहा कि पुरस्कार पाने वाले छात्रों ने विषम परिस्थितियों में भी कठिन परिश्रम व लगन से अध्ययन कर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है इसलिए विद्यालय परिवार की तरफ से इन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है।हम सभी यह आशा व विश्वास करते हैं कि अन्य छात्र भी इनका अनुसरण करते हुए आगामी सत्र में जरूर पुरस्कार प्राप्त करेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अमरनाथ पाण्डेय ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित विद्यालय आने वाले छात्र यदि प्रतिदिन घर पर दो घण्टे मन से अध्ययन करें तो उन्हें हर परीक्षाओं में अवश्य सफलता मिलेगी।इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक समस्या से जूझने के बावजूद छात्रों ने जो सफलता अर्जित किया है इसके लिये सभी छात्र सम्मान पाने के हकदार हैं।इस दौरान शिक्षक चन्द्रशेखर पटेल,सिराजुद्दीन अंसारी,विनोद कुमार पाण्डेय,बृजेश पटेल व रणवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।