सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती तक चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर मनिहारी द्वितीय मंडल की कार्यशाला ग्राम खडबा में वरिष्ठ नेता के विद्यालय “महर्षि शिक्षण संस्थान” और सादात उत्तरी मंडल की ग्राम बैरख टाड़ा के डॉ० भीमराव अम्बेडकर इंटर कॉलेज पर हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अवधेश राजभर रहे कार्यक्रम की शुरुआत द्वय मनीषियों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर और वंदे मातरम् के गान के साथ हुआ वरिष्ठ नेता सुनील सिंह व मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह ने मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अवधेश राजभर को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने सेवा पखवाड़ा में चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी विन्दुवार दी
1-स्वच्छता अभियान में हर बूथ पर शहीदों व सार्वजनिक स्थलों पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ करना है ।
2- रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान करना और कराना है।
3- प्रर्दशनी कार्यक्रम ।
4- प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन ।
5- श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हर बूथ पर मनाना है और बूथ समिति की बैठक करना है एवं हर बुथ पर एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण करना है ।
6-दिव्यांग जनों के लिए गोष्ठी।
7- दो अक्टूबर को गांधी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करना है।
महामंत्री अवधेश राजभर ने नोनहरा के चक रुकुंदीपुर के कार्यकर्ता जोखू उपाध्याय जी के निधन पर 2 मिनट मौन रहकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद राय,जिला प्रतिनिधि दिग्विजय राय, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवपूजन चौहान, अनुसूचित जाति वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार ,पी डी एस के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह , ओमकार पाल ,मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह ,मंडल महामंत्री राजू मिश्रा, शक्ति केंद्र संयोजक दयाशंकर सिंह चौहान, हृदय नारायण सिंह के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, एवं कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रिपुंजय गुप्ता ने किया।