भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नोनहरा थाना प्रभारी वेंकटेश तिवारी पर भ्रष्टाचार व सरकार की छवि खराब करने का गंभीर आरोप, थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना प्रभारी वेंकेटेश तिवारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्तता व सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना थाना पर में ही शुरू कर दिया है। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि जन समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी के पास जाते हैं तो प्रभारी द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
इस धरना प्रदर्शन में राजेश राय बागी जैसे नेता का बैठना भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहा है।
धरना प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता राजेश राय बागी ने बताया कि थानेदार के मनमानी रवैया और भ्रष्टाचार से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है।
छात्र नेता धन्नजय प्रधान ने कहा कि शाम 06 बजे से धरना प्रदर्शन जारी है जब तक उच्चाधिकारियों से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन चलेगा। धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो सुबह तक भाजपा कार्यकर्ताओं का हूजूम उमड़ पड़ेगा।


भाजपा नेता नवीन मिश्रा विपुल ने बताया कि थानेदार का इस प्रकार का मनमानी रवैया सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है ।  धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता राजेश राय बागी, छात्र नेता धन्नजय प्रधान, विकास राय, सर्वदेव प्रधान, विपुल मिश्रा, मकरध्वज सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें