कुशीनगर । तरया सुजान क्षेत्र में किसानों की बदहाली के बीच खाद तस्करी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को तरया सुजान बाजार की एक खाद दुकान से पिकअप पर लादकर बिहार प्रांत में ले जाई जा रही यूरिया खाद की बड़ी खेप ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ ली गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पिकअप सहित खाद को कब्जे में ले लिया गया।
पकड़े गए पिकअप चालक ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह खाद स्थानीय दुकानदार राजेश गुप्ता की दुकान से लेकर बिहार जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक ओर जनपद कुशीनगर के किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ खाद व्यापारी महज मुनाफाखोरी के लिए तस्करी जैसे कृत्य करने से बाज नहीं आ रहे।
लोगों का आरोप है कि बार्डर एरिया के अधिकांश खाद दुकानदार प्रशासन की आँखों में धूल झोंक कर लंबे समय से तस्करी में संलिप्त हैं। हालाँकि प्रशासन अपने स्तर से लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दुकानदारों की सेटिंग और साठगांठ के आगे कार्रवाई अक्सर बेमानी साबित हो रही है।
ग्रामीणों की मांग है कि खाद तस्करी जैसे संगीन मामलों में केवल गाड़ी पकड़ने और चेतावनी देने तक ही सीमित न रहकर खाद दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किए जाएं और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसानों को खाद की किल्लत न झेलनी पड़े।