गाजीपुर: भोजपुरी स्टार सोनू पाण्डेय सुमन के भोजपुरी देवी गीत को दर्शकों का खूब प्यार मिला रहा. चैत्र नवरात्रि से पहले AR Music द्वारा देवी गीत जमकर वायरल हो रहे हैं और इन गीतों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. बिहार के कैमूर जिले में स्थित माई मुंडेश्वरी धाम को भारत का सबसे प्राचीन जीवित मंदिर माना जाता है। माता शक्ति की महिमा और आस्था को समर्पित इस गीत में देवी माँ की कृपा और शक्ति का सुंदर वर्णन है। जो दर्शकों को बहुत भाग विभोर कर रहा है