पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में स्थानीय पुलिस ने लम्बे समय से अदालत की ओर से जारी वारंट के बावजूद अदालत में अनुपस्थित चल रहे कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में पूर्व प्रधान कमलदेव यादव निवासी टो़ड़रपुर , शाहिद निवासी पखनपुरा , घनश्याम निवासी मलसा, लट्टू राम, संन्तोष निवासी निकरोजपुर, राकेश कुशवाहा, उमेश कुशवाहा,विजयशंकर कुशवाहा निवासी भदौरा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारंटी यों को सम्बन्धित अदालत में पेश किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में एस आई दयाशंकर सिंह, मोरध्वज दूबे, देवीशंकर यादव सहित कई कांस्टेबल शामिल रहे।
पुलिस ने आठ वारंटियों को किया गिरफ्तार।
