गोंड जाति को जाति प्रमाण पत़ बनाने के क़म में गोंड समाज के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र गोंड के साथ तहसीलदार महेंद्र बहादुर मुहम्मदाबाद द्वारा शेरपुर में जांच-पड़ताल किया गया। इस सम्बन्ध में वहां के स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता हुआ। तहसीलदार ने कहा कि जिनका सही पाया जायेगा उनका जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। सोमवार को सारे साक्ष्य लगाकर तहसीलदार कार्यालय के यहां पेश किया जाएगा। तहसीलदार से एक बात पर और चर्चा हुआ कि आप एक जांच कमेटी बनाइये जिसमें आप के लोगों के साथ-साथ हमारे समाज के कुछ लोगों को सदस्य बनाया जायेगा और ये लोग गांव-गांव जाकर जांच-पड़ताल करेंगे और जिनका सही पाया जायेगा उनका जाति प्रमाण जारी किया जाएगा।इस बात पर तहसीलदार ने सहमति जताई और कमेटी का गठन करके जांच-पड़ताल की प्रक्रिया करके जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जाति प्रमाण पत्र की जांच में शेरपुर पहुंचे तहसीलदार
