स्वाट टीम एवं थाना गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार


स्वाट टीम एवं थाना गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर 01 अदद जिंदा कारतूस.315 बोर व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद

गाजीपुर: दिनांक 03.09.2025 को अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट प्रभारी दौरान ए रात्रि गश्त नवली के पास मौजूद थे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन व मोटरसाइकिल रजागंज की तरफ से गहमर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए करीब पहुंच कर जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा स्वाट टीम पर तमंचे से फायर करते हुए बारा की तरफ भागने लगा स्वाट प्रभारी द्वारा जरिये आर टी सेट कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए संदिग्ध गाड़ियों का पीछा किया गया मगरखाई मोड थाना गहमर के पास खुद को घिरा देख मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पुनः निशाना लगाकर फायर करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो उसके दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया । जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला सीएचसी भदौरा गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया व पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा |पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ़्तार/घायल अभियुक्त का नाम व पता 

 पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर पुत्र इलियास ग्राम सहेडी थाना नंदगंज जनपद गाज़ीपुर

गिरफ्तार/घायल अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0 44/25धारा 325 BNS 3/5A/5B/8/गोवध निवारण अधिनियम थाना करंडा जनपद ग़ाज़ीपुर

2.मु0अ0सं0 189/25धारा 109(1) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गहमर जनपद ग़ाज़ीपुर

बरामदगी

1.एक अदद अवैध तमंचा.315 बोर

2.एक अदद जिंदा कारतूस.315 बोर

3.दो अदद खोखा कारतूस . 315बोर

4.एक अदद मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1.प्रभारी स्वाट रोहित कुमार मिश्रा मय टीम

2.प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा थाना गहमर मय टीम

3.चौकी प्रभारी बारा मय टीम

 

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें