बहादुरगंज गाज़ीपुर: बहादुरगंज नगर क्षेत्र में दो कोटेदारों की हुई जांच दिन भर कार्ड धारकों व कोटेदारों से होते रहे हो हल्ला व तू तू मैं मैं बता दें कि नगर पंचायत के सभासद सत्य प्रकाश बरनवाल व पूर्व सभासद जहीरुन्निसा ने जिला पूर्ति अधिकारी के यहां राशन वितरण को लेकर शिकायत किए कि नगर में स्थित कोटेदार श्री किशुन प्रसाद व दिनेश गुप्ता के यहां कार्ड धारकों के साथ अन्याय हो रहा है कोटेदार यूनिट से कम खाद्य दे रहे हैं व घटतौल कर रहे हैं इसी को लेकर मंगलवार को जिले के पूर्ति कार्यालय से पूर्ति विभाग से संयुक्त टीम नगर के कंपोजिट विद्यालय बर तल में सैकड़ो कार्ड धारकों विद्यालय में उपस्थित रहे सभी कार्ड धारकों ने लिखित शिकायत किया एवं कार्ड धारकों व कोटेदारों में देर शाम हो हल्ला तू तू मैं मैं होता रहा सभी कार्ड धारकों के जांच उपरांत क्षेत्रीय अधिकारी प्रभाकर देव से पूछने पर बताया कि यहां सभी कार्ड धारकों की शिकायतें की जांच कर ली गई है इसकी रिपोर्ट जिला पूर्ति कार्यालय में दे दी जाएगी जो भी अनियमितता मिलेगी उन पर कार्रवाई होगी। इस अवसर पर सप्लाई इंस्पेक्टर मरदह रविंद्र प्रताप सिंह और पूर्ति लिपिक सर्वेश पाठक, क्षेत्रीय अधिकारी प्रभाकर देव, सभासद सत्यप्रकाश बर्नवाल, श्रीकिशुन प्रसाद, संजय वर्मा के अलावा सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
राशनकार्ड धारकों की शिकायतों पर अधिकारियों ने की जांच
