वाराणसी में आयोजित थाई बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल दिलदारनगर का शानदार प्रदर्शन 


गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के देहवल दिलदारनगर स्थित सनबीम स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के सभी 10 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर इतिहास रचा, वाराणसी के आशापुर के अनंता कन्वेंशन में 29 अगस्त 31अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल देहवल दिलदारनगर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र सहित स्कूल का नाम रोशन किया, विद्यालय के कुल 10 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें चार स्वर्ण,दो रजत और चार कांस्य पदक जीत कर बड़ी उपलब्धि हासिल की, कक्षा 6 के कृतिक राजभर, कक्षा 7 के गौरव कुमार चौधरी, कक्षा 8 के कैफ अंसारी और कक्षा 10 की चांदनी गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीते। कक्षा 5 के दिव्यांशु प्रताप सिंह और कक्षा 7 के आर्यन सिंह ने रजत पदक हासिल किए, कांस्य पदक विजेताओं में कक्षा 5 के सत्यम वर्मा, कक्षा 6 के अंशु कुमार गुप्ता और ओम जी सिंह तथा कक्षा 9 के अनुज कुमार गुप्ता शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल दीपक साव ने बताया कि इस पर कविता में हमारे विद्यालय से कल 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सभी 10 विद्यार्थियों ने मेडल जिसका विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि एक दिन यही बच्चे अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे, विद्यालय प्रबंधन और प्रिंसिपल ने सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। अभिभावकों ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। स्कूल प्रशासन ने इस जीत को पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें