देवकली ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत धुवार्जुन की सहकारी समिति पर खाद वितरण में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। किसानों का आरोप है कि सहकारी समिति के प्रभारी मनोज राय द्वारा खाद के लिए लंबी लाइन लगवाई जा रही है और ऊंची कीमतों पर किसानों को बेचा जा रहा है। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर भारी नाराजगी है। किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से उनकी फसल नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सहकारी समिति में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ खाद वितरण किया जाए। कई किसानों ने बताया कि दो बोरी यूरिया अपलोड कर के केवल एक बोरी यूरिया ही दी जा रही है। जिस गांव में कॉपरेटिव बनाई गई है उसी गांव के सचिव मनोज राय भी हैं। इसी वजह से बेखौफ मनमानी कर रहे हैं। किसानों ने सचिव पर आरोप लगाया कि खाद को ब्लैक में बेची जा रही है। एसडीएम सैदपुर ने कहा है कि वह इस मामले में जांच कर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। किसानों ने मांग की है कि सहकारी समिति में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ खाद वितरण किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। और सचिव को हटाया जाए किसी और को जिम्मेदारी दी जाए।
खाद की कालाबाजारी से जूझ रहे किसान, कतार में खड़े होने पर भी नहीं मिल रही खाद
