ग्रामीण पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन


ग्रामीण पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन
ग्रापए द्वारा घोसी तहसील सभागार में गोष्ठी का हुआ आयोजन

घोसी,मऊ। घोसी तहसील सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में पत्रकार विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने की जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन कुमार ने किया।

गोष्ठी का मुख्य विषय ग्रामीण पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य रहा। इस दौरान वक्ताओं ने ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता की चुनौतियों, दिक्कतों और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता का कार्य वास्तव में संघर्ष और जोखिम से भरा हुआ है। सीमित संसाधनों और तमाम दबावों के बीच ग्रामीण पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सच को सामने लाना है और इस कार्य को ईमानदारी से करना ही सच्ची पत्रकारिता है।

वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता में समस्याएँ शहरी पत्रकारिता की तुलना में कहीं अधिक हैं। गाँव-कस्बों में पत्रकारों को सुविधाएँ नहीं मिल पातीं वहीं स्थानीय स्तर पर दबाव और खतरे भी अधिक रहते हैं। इसके बावजूद ग्रामीण पत्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समाज और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। ग्रामीण पत्रकारों को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए। साथ ही पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं बल्कि समाज सेवा मानकर कार्य करना ही सच्चे अर्थों में कलम की ताकत को बनाए रखेगा।

कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिनमें प्रदीप राय, प्रवीण राय, आनंद गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, रंजीत राय, वेद प्रकाश पांडेय, अरविंद राय, शन्नू आज़मी, विमल कृष्ण राय, दीना नाथ दुबे, गुंजन राय, रूपेंद्र भारती, अनिल मिश्रा, वीरेन्द्र उपाध्याय, अरुण राय, वाचस्पति उपाध्याय, अरुण पांडेय, रमाकांत यादव, डॉ नेसार अहमद, राम सरीख सिंह पटेल , दीपक गुप्ता, पवन उपाध्याय, विनीत राय, शाहिद और अज़हान आलम आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें