विधायक प्रतिनिधि ने जिला सचिव पूजा गौतम का 21वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया दलित समाज की बेटी के संघर्ष को बताया प्रेरणादायक


सेवराई ।समाजवादी पार्टी की जिला सचिव पूजा गौतम का 21वां जन्मदिन रविवार को सेवराई में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह के पैतृक आवास पर आयोजित किया गया, जहां केक काटकर पूजा गौतम के दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर मन्नू सिंह ने कहा कि पूजा गौतम एक दलित समाज की बेटी होते हुए भी समाजवादी विचारधारा को मजबूती से गाजीपुर जनपद में आगे बढ़ा रही हैं। वह समाज के दबे-कुचले और वंचित वर्ग के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। समाजवादी पार्टी का झंडा हाथ में लेकर वह हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ रही हैं, जो युवाओं और खासकर महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता विधायक ओमप्रकाश सिंह जी की ओर से मैं पूजा गौतम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की नीतियों और विचारों को पहुंचाएं, यही हमारी अपेक्षा है।

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी पूजा गौतम के सामाजिक योगदान की सराहना की और उन्हें भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनीकांत सिंह, विकास सिंह, जमशेद खां, राजू, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें