राष्ट्रीय खेल दिवस पर शहीद स्मारक इंटर कालेज में विशेष आयोजन किया गया,प्रधानाचार्य उदय राज ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया 


नंदगंज शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक घंटे का खेल कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, दौड़ और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं हुईं। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर इन खेलों में हिस्सा लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय राज ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया । उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन एवं उनकी उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी तथा छात्र जीवन में खेल के महत्व को बताया । विद्यार्थियों ने खेलों के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में छात्र एकादश एवं शिक्षक एकादश के बीच वालीबॉल खेल का आयोजन किया गया। छात्र एकादश की तरफ से शिवम शर्मा तथा शिक्षक एकादश के तरफ से हरिश्चंद्र ग्रुप कैप्टन रहे।जिसमें 21-17,19-21 व 21-18 से छात्र एकादश ने दो-एक से मैच जीत लिया। प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने प्रतिभागी शिक्षक एवं छात्रों को शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लल्लन प्रसाद पूर्व प्रधानाचार्य इण्टर कॉलेज शादियाबाद,वीरेंद्र पाल,गौरव प्रताप सिंह,मुन्नू राम, गिरीश चौबे,सत्येंद्र सिंह,जितेंद्र राम, सुधीर सिंह, विवेक सिंह, छोटे लाल, प्रमोद कुमार उदय नारायण सिंह आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें