नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ के दुकानदारों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर सड़क किनारे खड़े टोटो को हटाने की मांग कि है दुकानदारों का आरोप है कि नन्दगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ पर दुकान के सामने अपना टोटो लगाकर सवारी भरते है मना करने पर टोटो वाले गाली गलोज पर उतारू हो जाते हैं। इन लोगों के टोटो लगाने से हम लोगो की दुकानदारी पर भी बुरा असर पड़ा हुआ है कभी-कभी आपस में ही झगड़ जाते हैं तथा यात्रियों को खींचकर अपने टोटो में जबरदस्ती बैठाते हैं और अभद्र गालियां भी देते हैं। सड़क पर टोटो खड़ा करने से आये दिन जाम लग जाता है तथा भारी वाहन इसी रास्ते से जाते है । बाजार के दुकानदार किशन गुप्ता ,जसवंत यादव , रवि कुमार ,हनुमान गुप्ता ,पवन ,राजीव रंजन और बृजेश आदि ने मांग कि है कि टोटो वालो को खाली जगह पर लगाकर परिचालन करे जिससे किसी तरह की परेशानी न हो साथ ही आये दिन जाम का सामना न करना पड़े।
नंदगंज- शादियाबाद मोड़ पर यातायात व्यवस्था शून्य, टोटो गाड़ी से प्रतिदिन भयंकर जाम स्थानीय लोग परेशान
