ए1 इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का विधायक मोहन वर्मा ने किया उद्घाटन


उद्घाटन अवसर पर जुटे गणमान्यजन, प्रोपराइटर ने व्यक्त किया आभार

कुशीनगर । हाटा नगर में सोमवार को ए1 इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। शोरूम का शुभारंभ हाटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन वर्मा तथा भूमिहार महासभा के जिला अध्यक्ष (देवरिया) राम इकबाल राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा गौरीबाजार महेंद्र राय, प्रधान प्रतिनिधि कटोरा कृष्ण कुमार राय, बृजेश राय, पप्पू राय, प्रधान प्रत्याशी साधु शरण सिंह, एडवोकेट प्रदीप राय, अखिलेश राय, शिवानंद राय, डीपी राय, विनोद राय, भोलू राय, राजकुमार राय, भाजपा नेता संतोष गौड़, मुन्ना कुमार मौर्य, मुन्ना गौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शोरूम के प्रोपराइटर संतोष राय “काजू” ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ग्राहकों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे। उद्घाटन अवसर पर शोरूम में रौनक देखते ही बन रही थी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें