शादियाबाद थाने के पास जल निकासी न होने से सड़क बनी तालाब


शादियाबाद थाना क्षेत्र में जल निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। थोड़ी सी बारिश होते ही थाने के पास पानी लबालब भर जाता है, जिससे आमजन और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 दुकानदारों के सामने रोज़गार का संकट आसपास के दुकानदारों की हालत और भी खराब है, क्योंकि पानी भरने की वजह से उन्हें अपनी दुकानें खोलना मुश्किल हो जाता है। व्यापारियों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो उन्हें दुकानें बंद करनी पड़ेंगी, जिससे उनका रोजगार ठप हो जाएगा।

शिकायतों के बाद भी नहीं मिला समाधान स्थानीय लोगों ने विधायक, ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। हर साल बरसात में यही हालात देखने को मिलते हैं, जिससे लोग मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। इस गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।

थाने तक पहुंचना भी हुआ मुश्किल थाना परिसर की स्थिति भी चिंताजनक है। फरियादी को अगर थाने में अपनी फरियाद दर्ज करानी है तो उसे भी गहरे पानी से होकर जाना पड़ता है।

जल निकासी दुरुस्त करना जरूरी व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र में व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा और लोग भूखमरी के शिकार हो सकते हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें