पवन उपाध्याय।
घोसी, मऊ | घोसी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई है। खास बात यह रही कि चोर ने मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी, जिससे वह पुलिस को धोखा देकर फरार रहने की फिराक में था।
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देश पर वांछित व इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार एवं क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में थाना घोसी प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अविनाश यादव व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम नदवासराय अंडरपास के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।
करीब रात 10 बजे एक अपाची मोटरसाइकिल घोसी की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक मुड़कर भागने लगा, लेकिन ब्रेकर के पास बाइक बंद हो गई। मौके पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सद्दाम हुसैन पुत्र सिब्बू निवासी ददिया तिघरा थाना घोसी, जनपद मऊ बताया। पूछताछ में उसने बताया कि यह अपाची मोटरसाइकिल उसने वर्ष 2023 में थाना दोहरीघाट क्षेत्र से चोरी की थी, और उस पर फर्जी नंबर UP61AQ4725 लगाकर घूम रहा था। पुलिस द्वारा जब वाहन की चेसिस संख्या को “चालान ऐप” पर चेक किया गया, तो उसका असली नंबर UP50AZ4468 पाया गया।
थाना दोहरीघाट से संपर्क करने पर पता चला कि उक्त वाहन के संबंध में पहले से ही मुकदमा अपराध संख्या 0088/2023, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना घोसी पर मुकदमा अपराध संख्या 428/25, धारा 317(2)/318(4)/319(2)/338/336(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अविनाश कुमार यादव, कांस्टेबल अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिग्विजय पासवान एवं कांस्टेबल धर्मपाल भारती शामिल रहे।
Edited by Umashankar