तरना में सघन आबादी क्षेत्र में मुख्य रोड पर चल रही देसी शराब की दुकान पढ़ने वाले विद्यार्थीयो से लेकर महिलाएं भी परेशान


वाराणसी।। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के करीब ही गणेशपुर कॉलोनी के लिए रास्ता जाता है तथा रास्ते के मुख्य मार्ग पर ही देसी शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है जिसके कारण आए दिन क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं मामला गणेशपुर कॉलोनी का है जहां लगभग 100 से ज्यादा मकान है तथा पढ़ने वाले छात्र एवं महिलाएं आती जाती हैं तथा उनका कहना है कि आने-जाने का मात्र एक ही मार्ग है जिससे हमें समस्त क्रियाकलापों के लिए इसी रास्ते से आवागमन करना पड़ता है छात्रों का कहना है कि सुबह से ही दुकान पर भीड़ लग जाती है जिससे हमें विद्यालय आने-जाने में दिक्कत होती है तथा महिलाओं का कहना है कि शाम को 6:00 बजे के बाद इस रोड पर निकलने में डर लगता है, कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है लेकिन शराब की दुकान यथा स्थिति बनी हुई है क्षेत्र वासियों का यह भी कहना है कि शाम के समय यहां भारी मात्रा में भीड़ लग जाती है तथा आवागमन बाधित होता है एवं नशे में धुत व्यक्तियों द्वारा आते जाते लोगों का पीछा भी किया जाता है पूरे मोहल्लेवासी मामले से डरे हुए हैं तथा उनका यह कहना है कि यह शराब की दुकान कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए जिससे लोगों को आवागमन में बाधा ना हो।

एक व्यक्ति ने अपना नाम जाहिर न करने के बाबत यह बताया कि आए दिन विद्यालय जाने वाले छात्र हम लोगों से इसके विषय में पूछते हैं कि यह क्या चीज है और कितने मूल्य का मिलता है। 

चुकी आवागमन का एकमात्र ही रास्ता है तथा रास्ते के मुख्य द्वार पर ही शराब की दुकान है इस वजह से मोहल्ले वासी शाम को निकलने में डरते हैं उनका कहना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में लिया जाए तथा शराब की दुकान को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें