शेरपुर में शुरु हुई नलकूप को बचाने की कवायद, गंगा का पानी बढ़ने से ग्रामीणों के कान खड़े


ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर मे विगत दिनों बाढ़ आई और फिर वापस चली गई। उसी समय गंगा कटान से एक नलकूप बिल्कुल गंगा मे समाहित होने की कगार पर हो गया था।जिसे बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। सेमरा-शेरपुर के परिया नब्बे सिवान में स्थित नलकूप संख्या वाईजी 270 लगभग तीन दशक पूर्व स्थापित किया गया था और यह पूरे क्षेत्र की खेती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पानी फिर बढ़ने से नलकूप को खतरा– गंगा नदी का निरंतर कटान नलकूप को खतरे में डाल रहा है, और अब यह नदी के किनारे आ गया है।

– तेज कटान होने पर नलकूप के गंगा में समा जाने का खतरा है, जिससे क्षेत्र की खेती पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

विभाग की तत्काल कार्रवाई सिंचाई विभाग देवकली कैनाल खंड प्रथम ने बांस के कैरेट में बालू भरी बोरियां डालकर ठोकर निर्माण का काम शुरू किया है।विभाग का उद्देश्य नलकूप को सुरक्षित रखना और क्षेत्र की खेती को बचाना है।

किसानों की मांग- स्थानीय किसान दीनानाथ राय, उमाशंकर पटेल और काशीनाथ पटेल ने नलकूप की सुरक्षा के लिए बोल्डर पिचिंग की मांग की है।

– उनका कहना है कि यदि यह नलकूप नष्ट हो जाता है, तो इस सिवान में खेती करना मुश्किल हो जाएगा और क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी होगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें