जमीनी रंजिश को लेकर मार पीट,एक गंभीर रूप से घायल,रेफर


गाजीपुर: सेवराई तहसील के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बसुका गांव में पुरानी जमीनी रंजीश को लेकर हुए मारपीट के मामले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, प्राप्त जानकारी अनुसार बसुका गांव निवासी अर्जुन राय 42 वर्ष पुत्र राजकिशोर राय अपने घर के पास किसी काम से बाहर जा रहे थे तभी विपक्षी गढ़ के द्वारा एकजुट होकर इन पर हमला कर दिया गया लाठी डंडे और इट पत्थर से हुई मारपीट के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए लहूलुहान अवस्था में घर के लोगों के द्वारा इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बारे में बताते हुए परिवार के लोगों ने कहा कि जमीनी विवाद के कारण ही आज भी पक्षी गानों के द्वारा लाठी डंडा और एट पत्थर से मारपीट करते हैं और हमारा किया गया है। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें