स्थानीय तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक व आस्था के केंद्र देवल गांव स्थित बाबा कीनाराम के ननिहाल स्थित मठ पर शुक्रवार को अघोराचार्य बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाबा कीनाराम के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा अघोराचार्य महंथ सिध्दार्थ गौतम राम जी ने किया ।
बाबा कीनाराम के 426वें जन्मोत्सव की शुरुआत मठ परिसर में बाबा के धूनी स्थल पर पूजन-अर्चन से हुई, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर निहाल हो गए।
इस अवसर पर वाराणसी के क्रीं कुंड से पधारे पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी महाराज ने विशेष अघोर परंपरा के अनुसार बाबा कीनाराम की प्रतिमा का पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति का अनावरण किया। पूरे वातावरण में “हर हर महादेव” और “बाबा कीनाराम की जय” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। बिहार और पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से हजारों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर इस शुभ पल का गवाह बनने पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
रात्रि में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु पूरी रात भक्ति में झूमते नजर आए।
इस ऐतिहासिक मौके पर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व मंत्री व वर्तमान जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह, प्रधान नरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, सिंहासन सिंह, अभिनव सिन्हा , सन्नी सिंह, अमरेंद्र सिंह, रविकांत सिंह, युवा समाजसेवी रंगनाथ सिंह, प्रह्लाद सिंह, अवधेश सिंह,डा0 विजय बहादुर सिंह, विपुल सिंह, अप्पू सिंह, मिथिलेश सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।