गाज़ीपुर: जखनियां विधानसभा के शादियाबाद गाजीपुर में सम्राट अशोक शिक्षा निकेतन शादियाबाद में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर शोभनाथ यादव रहे। उन्होंने कल्याण सिंह जी के असाधारण व्यक्तित्व, आदर्शों और प्रशासनिक दक्षता की सराहना की और कहा कि उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी।
श्रद्धांजलि सभा
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कार्यकर्ता साधन सहकारी समिति बसेवा रामप्रताप कुशवाहा पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार डॉ० मुराहू राजभर, स्कूल प्रबंधक डॉ० अशोक कुमार कुशवाहा, पूर्व काशी क्षेत्रीय सदस्य खरभू सिंह चौहान निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष आदरणीय हंसराज राजभर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।