शेरपुर कलां में सड़क किनारे लगा कूड़े का अम्बार , बढ़ा बीमारियों का खतरा


स्थानीय तहसील अंतर्गत अष्ट शहीदों के गाँव शेरपुर न्याय पंचायत के शेरपुर कलां में पीडब्ल्यूडी की लिंक रोड पर गंभीर स्थिति बन गई है। शहीद क्लब मैदान से 50 मीटर आगे हरिशंकरी के पास सड़क के दोनों तरफ कूड़ा फेंका जा रहा है। इससे राहगीरों को दुर्गध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह सड़क शेरपुर को जलालपुर, धर्मपुरा, पचासी और फीरोजपुर से जोड़ती है। इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों के साथ ट्रेक्टर -ट्रॉली का आवागमन लगातार होता रहता है। सभी को दुर्गध की समस्या का सामना करना पड़ता है।

हरिशंकरी के पास निषाद बस्ती, गड़रिया और यादव बस्ती तथा महादलित परिवार रहते हैं। जागरूकता की कमी के कारण सड़क किनारे महिलाएं और बच्चे खुले में शौच भी करते हैं। यह स्थिति वहां रहने वालों के लिए और भी कठिन हो गई है।

स्थानीय निवासी विनोद राय, मिथिलेश राय, संजय यादव, अरुण राय, अशोक राय, मोदर राय और सूर्य बलि यादव ने इस स्थिति पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा शौचालय निर्माण की सहायता मिलने के बावजूद खुले में शौच और कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति जारी है। इस पर रोक नहीं लगी तो संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें