बाइक सवार बदमाशों ने डेरे पर सोए युवक पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग,बाल बाल बचा युवक,गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव भयभीत


स्थानीय थाना क्षेत्र के सरहुलां गाँव में बुधवार की भोर में अपने‌‌ डेरे पर सोये युवक शशिप्रकाश यादव 35 पर बाइक सवार तीन‌ बदमाशों ने अत्याधुनिक असलहे के गोलियों की बौछार कर दी,गोलियों की इस तडतडाहट से गूंज‌ उठा,जिसके चलते इलाके के ग्रामीणों सहित पुलिस प्रशासन में हडकंम्प मच गया।वहीं अत्याधुनिक असलहें से लैस बाइक सवार बदमाश खुद को‌ पकडे जाने की डर से हवाई फायर करते हुए नहर के रास्ते जमानियां की ओर फरार हो गये,हालांकि इस हमलें में डेरे पर सोया युवक बाल बाल बच गया,इस गोलीकांड के चलते युवक के परिजन सहित ग्रामीण सहमें हुए है,पिडित युवक ने इस मामलें में थाना पुलिस को तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

जिसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन में जुट गई,गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा बरामद करने के साथ बदमाशों की तलाश में‌ जगह जगह सीसीटीवी फुटेज को खंघाल उन तक पहुंचने की‌ कोशिश में जुट गई है।

सरहुला निवासी एवं पिडित शशिप्रकाश यादव उर्फ बिट्टू ने बताया कि वह रोज की तरह भोजन करने के बाद गाँव के पश्चिम तरफ स्थित अपने डेरे पर सोने चला गया, बताया कि आज बुधवार की भोर में‌ उसे गोलियां चलने की‌ आवाज आई,बताया कि जब वह अपने बिस्तर से उठकर खिड़की से देखा तो उसे लक्ष्य कर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायर झोका।

लेकिन वह किसी तरह बचते हुए मकान के अंदर चला गया,उसके शोर ओर बदमाश भाग खडे हुए,बताया कि इस गोली कांड में उसके मकान पर चार जगहों पर गोलियों के निशान से छेंद हो गया है।बताया कि घर पर ही रहकर खेती बारी करता है,बताया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए।

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि गोली चलने की जानकारी मिली है, मौके से 32 बोर के तीन जिंदा और पांच खोखे बरामद किए गये है,बताया कि पिडित की तहरीर पर मामलें की छानबीन की जा रही है,जल्द ही मामलें का खुलासा कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें