आज स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास गाजीपुर द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती जी को भारत रत्न दिए जाने एवं गाजीपुर में उनका भव्य स्मारक बनवाने तथा विगत दिनों बाढ़ पीड़ितों को उनकी क्षतिपूर्ति दिलवाने के संदर्भ में जिकाधिकारी गाज़ीपुर को ज्ञापन दिया गया।
खरडीहा निवासी समाजसेवी विनोद राय ने कहा कि स्वामी जी को भारत रत्न दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में ओमनारायण प्रधान, शशिधर राय, विनोद राय, राजेंद्र राय,आलोक राय प्रधान विश्वंभरपुर, गिरिजेश कुमार राय, विश्वनाथ राय,दीपक कुमार पांडे ,विपुल राय मारुति कुमार राय आदि उपस्थित रहे। प्रभारी जिलाधिकारी/ए एस डी एम ने प्रतिवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने के लिए सहजानंद सरस्वती न्यास ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
