नोटिस का जवाब न देने पर दो अस्पताल सील


तीन वर्षीय मासूम की मौत और किडनी निकालने के आरोप में हुई कार्रवाई

कुशीनगर। जिले में चल रहे निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजो के साथ हो रहे खिलवाड़ की सूचना बिभिन्न माध्यमो से राज्य पिछड़ा मोर्चा आयोग के सदस्य फुलब्दन कुशवाहा को मिलती रही मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने जिले के सम्बन्धित जिम्मेदारों को उनके प्रति कार्यवाई के लिए निर्देशित किया।इसी क्रम में मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे कोटवा बाजार स्थित अन्नया पाली क्लिनिक हॉस्पिटल और न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया।

कार्रवाई डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, खड्डा तहसीलदार अभिषेक कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सीमांत वर्मा तथा नेबुआ नौरंगिया पुलिस की मौजूदगी में की गई। दोनों अस्पतालों पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज हैं—अन्नया पाली क्लिनिक पर तीन वर्षीय मासूम की मौत और न्यू लाइफ हॉस्पिटल पर किडनी निकालने का गंभीर आरोप है।

पूर्व में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सीमांत वर्मा ने आरोपों के संबंध में दोनों अस्पतालों को नोटिस चस्पा कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन नियत तिथि तक अस्पताल संचालकों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर एमओआईसी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ कुशीनगर ने डिप्टी सीएमओ को मौके पर भेजकर दोनों अस्पतालों को सील करा दिया और दूसरा नोटिस भी चस्पा करा दिया।

उक्त कार्यवाई को लेकर फुलब्दन कुशवाहा ने कहा कि “राज्य सरकार जनहित और आम जनता की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही या गैरकानूनी कार्य किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार गरीबों और वंचितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि “अस्पताल और डॉक्टर समाज के लिए सेवा का प्रतीक हैं। यदि कोई इस पवित्र पेशे को व्यापार या गलत तरीके से उपयोग करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई निश्चित है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें