ब्लाक संसाधन केंद्र सादात पर शिक्षा में गुणवत्तासुधार हेतू शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया


स्थानीय बीआरसी पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) को मजबूत करना है।

प्रशिक्षण के सन्दर्भ दाता रविन्द्र यादव ने शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का बेहतर प्रशिक्षण छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाएगा। इससे कक्षा में छात्रों की भागीदारी भी बढ़ेगी। प्रशिक्षण में कक्षा तीन की एनसीईआरटी गणित मेला पुस्तक पर विस्तृत चर्चा की गई। संदर्भदाताओं ने वीणा-1 और गणित मेला से जुड़े प्रश्नों का समाधान किया। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए भाषा और गणित विषय को सरल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में दो बैच बनाए गए हैं। प्रत्येक बैच में 54 शिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम में सुधीर कुमार यादव, मनोज मिश्रा, रमेश कुमार राय, रंजीत राजभर और मिथिलेश कुमार सहित कुल 108 शिक्षक उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें