गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के ग़हमर गांव के खेमनराय पट्टी निवासी आकाश कुमार सिंह ने चौथी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाकर गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार की दोपहर गांव वापसी पर ग्राम प्रधान की अगुवाई में सैकड़ो लोगों ने गाजेबाजे के साथ अपने लाल का स्वागत किया, जानकारी अनुसार नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी में आयोजित चौथी राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आकाश ने 6 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 61 किलो भार वर्ग में चार मुकाबले खेले और फाइनल मुकाबले में सर्विसेज के मुक्केबाज को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान आकाश की दादी का निधन भी हुआ था मुकाबले में भाग लेने के कारण आकाश दादी की तेरवही में भी नही पहुच सका। झांसी हॉस्टल में प्रशिक्षण ले रहे आकाश लंबे समय तक प्रयागराज में प्रशिक्षण लेने के उपरांत अब वह राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं आकाश ने बताया कि इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 2 स्वर्ण पदक एक रजत पदक और दो कांस्य मिले हैं। आकाश के पिता संतोष सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं स्वर्ण पदक जीतने के उपरांत घर वापसी पर ग्राम प्रधान बलवंत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने मां कामाख्या धाम पहुंचकर आकाश के साथ दर्शन पूजन कर जयकारा लगाते हुए गांव में पहुंचे जहां पहले से मौजूद सैकड़ो लोगों ने गाजेबाजे और माल्यार्पण कर इनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर बलवंत सिंह, कामदेव सिंह, डब्लू गहमरी, भुवर सिंह ,विष्णु गहमरी, गोलू ,करिया, अंकित सिंह, सोनू सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आकाश सिंह ने स्वर्ण पदक लाकर गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन,लोगो ने किया जोरदार स्वागत
