ब्लाक सादात गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल से उठकर भारत के सबसे बड़े मंच पर दिल्ली दूरदर्शन पर स्थानीय ब्लॉक के ग्राम कटया निवासी सूबेदार स्नेही काव्य पाठ करेंगे। यह गाजीपुर के लिए गौरव का विषय है ।
दिनांक 16 अगस्त 2025 को शाम 8:00 बजे से 9:00 बजे DDउर्दू चैनल पर देश के मशहूर शायरों/कवियों यथा राजस्थान के मशहूर शायर सरफुद्दीन राही, लखनऊ के अभिश्रेष्ट तिवारी, तथा दिल्ली के ऋषभ शर्मा के साथ आपका बेटा आपका भाई सूबेदार स्नेही गाजीपुर का नाम रोशन करेंगे । यह कार्यक्रम आप मोबाइल पर भी ” DD उर्दू” पर “कवि हाजिर है” कार्यक्रम देख सकेंगे ।
अभी पिछले दिनों में 5 एवं 6 जुलाई 2025 को लखनऊ दूरदर्शन से लोकरंग सुरों के संग कार्यक्रम में सूबेदार स्नेही ने धमाल मचाया था । जिसको आप लोगों ने बहुत प्यार दुलार दिया जिसका परिणाम है कि सूबेदार स्नेही को पुनः दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ बुलाया गया है।
उसी तरह दिल्ली दूरदर्शन पर भी सूबेदार स्नेही को अधिक से अधिक देखें एवं आशीर्वाद दें। ताकि लखनऊ की तरह दिल्ली दूरदर्शन में भी गाजीपुर का परचम लहरा सके।