79वें स्वतंत्रता दिवस पर मधुवन तहसील परिसर में देशभक्ति की गूंज, शहीदों को दी श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह का आयोजन


मऊ। देश की आज़ादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मधुवन तहसील परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। शहीदों की धरती मानी जाने वाली इस ऐतिहासिक जगह पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से न सिर्फ राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया, बल्कि समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

इस अवसर पर लेखपाल संघ मधुवन द्वारा एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल को उनके प्रशासनिक योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही एसडीएम श्री अग्रवाल द्वारा कई दिव्यांगजनों को अंग वस्त्र व मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।

एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह उन असंख्य known unknown स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाने वाला दिन है, जिनकी वजह से हम आज आज़ाद भारत में सांस ले पा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “समाज के हर वर्ग, विशेषकर युवाओं और बच्चों को देश की आज़ादी के संघर्ष से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। दिव्यांगजनों का सम्मान कर हम समाज में समावेशिता और समानता का संदेश देना चाहते हैं। प्रशासन की ओर से हम सदैव आम जनता के साथ हैं और हर जरूरतमंद की सहायता के लिए तत्पर हैं।”

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और तहसील परिसर में इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।

कार्यक्रम में अधिवक्ता जगदीश सिंह, सतिराम यादव समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता, तहसील के कर्मचारीगण, जन प्रतिनिधिगण तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें